अब सुलझाने के लिए नए सवालों की जरूरत नहीं– October 6, 2024
रात घनी है मगर, अब उजालों की जरूरत नहीं
जब घर में कुछ भी न था तब उसे बंध रखता था
बेशकीमती है अब, मगर अब तालों की जरूरत नहीं
ढेर पड़ा रहता था ज़हन के उस कमरे में
– April 22, 2024
वो ख्वाब दिखाई नहीं दे रहे कुछ दिनों से
फिर से आई थी क्या हकीकत बिन बुलाए
समझा देना मेरे सामान को हाथ न लगाए
शायद टूटे ख्वाबों को हकीकत से जोड़ा जा सकता है
– April 19, 2024
कुछ नियम तोड़ने के लिए है, उन्हें मोड़ा जा सकता है
सिर्फ पाठशाला की पढ़ाई जिंदगी में काम कैसे आएगी
किताब में तो कम ज़रूरी पन्नों को छोड़ा जा सकता है
जिंदगी की खुशबू महसूस करने बस इक नजरिया लगता है
– April 18, 2024
किसी को चमन, किसी को मिट्टी, किसी को दरिया लगता है
कहते है जरुरत बनना जरूरी नहीं होता
– April 1, 2024
पैसा क्या होता अगर सीमित नहीं होता
सोचता हूं अमृत की कीमत क्या रह जाती
अगर आदम मरने से भयभीत नहीं होता
रंगे हाथ पकड़ा गया खालीपन मोहरा पहनते
– December 27, 2024
मिट जाती है नाव हर चीज़ से आज़ाद होकर
कुछ बातों की गहराई से डरना ज़रूरी है शायद
– December 25, 2023
समंदर में तैर जाने वाले खाई में कूद नहीं जाते
खुद सोचता रहता हूं अपनी हकीकत के बारे में आजकल
– December 24, 2023
हकीकती बन चुका हूं इतना, हकीकत से कोई वास्ता नहीं
दिल पत्थर बन चुका है शायद, बोझ लगता है
– December 24, 2023
लकीर मिटाते मिटाते पत्थर घिस जाएगा
रास्ते से भटके राहगीर को देख याद ताज़ा हो गई
– December 15, 2023
हमें भी सब जान लेने की आरजू हुई थी कभी
प्यार किया उसे छोड़ जाने का कोई सलीका नहीं है
– November 10, 2023
दिल तोड़ना, और कुचलना, ये कोई तरीका नहीं है
समझते है वह मैं सब कुछ सुलझा लेता हूं
मैं यहां खुद को खुद की बातों में उलझा लेता हूं
मिरे हाथ पर खून के धब्बे, उनके हाथ में फूल की खुशबु
April 29, 2023
बचाई थी जान मैंने तो, उन्होंने मसल दिया होगा
शिकायत है मिरी उस अनजान बच्चे सी
April 28, 2023
बिछड़ा मैं हूं लेकिन, खो गई है मिरी दुनिया
गलती इक गलत हो गई हमसे,
April 26, 2023
अनजाने में मुलाकात हो गई हमसे,
मुकम्मल हुआ करती थी जिदंगी पहले
पल में कुछ अधूरी सी हो गई हमसे
दो ही हालात रहे मिरी जिंदगी में,
April 26, 2023
उनके आने से पहले, उनके जाने के बाद
नफरत हो सहरा की प्यास देखकर जो,
April 26, 2023
बारिश तुम किसी समंदर में डूब जाओ
लिहाज का खयाल करते करते, हो गए हम दूर उनसे,
Apr 11, 2023
बहुत देर से जाना, बारिश ज़मीं से इजाजत नहीं लेती
नादान सा मैं तितली के पीछे दौड़ आया हूं
April 3, 2023
बांधे रखती थी वो भीड़ छोड़ आया हूं
बेपरवाह हसरते गुमशुदा कर चली है मुझे
वैसा नहीं रहा जो तस्वीर घर छोड़ आया हूं
माना पेड़ से झड़ कर पत्ते हरे नहीं रहते
April 3, 2023
पेड़ पर रहकर बीज कभी पेड़ नहीं बनते
रात करती है बात सुबह से, सौतन पाल ली है मैंने
April 1, 2023
दोपहर और शाम से अब, उससे छिपकर जो मिलता हूं
जोड़ने से बढ़ती जाएगी मगर इक पल में खो भी जाएगी
March 29, 2023
पकड़ने दौड़ता रहता हूं में जो, बुलबुलों सी ये खुशियां
इक मूरत को बनाने कुछ पत्थरों का टूटना ज़रूरी था
March 29, 2023
जिंदगी में उलझा हुआ था, बंधन से छूटना ज़रूरी था
बारिश की बूंदों के लिए बादल को देगी दुआ ये दुनिया
समंदर को समझाओ कोई, उसका लूटना ज़रूरी था
दूर जाने के बाद सब अपने करीब लगते है
March 28, 2023
रिश्तों की हो बात, खुद अब गरीब लगते है
लोगों से मिलने की नसीहत आजमा लूं मगर
इधर उधर जिधर देखूं सारे अब मरीज लगते है
जलते खुद ही है और अपने तक नहीं रख पाते
March 28, 2023
कोयला और शायर, औरों को भी जला जाते है
बारिश भला समंदर से छिपती क्यों है
March 28, 2023
कुल्हाड़ी अपने पेड़ को चुभती क्यों है
दोनों हाथो से रस्सी खींच लेते हैखुद
पूछते है दिल की गाड़ी रुकती क्यों है
वक्त की कमी अब जाकर खलने लगी है
March 27, 2023
लगता है अब शाम आख़िर ढलने लगी है
बस सोचने में गवां चुका हूं दिन यह सारा
कुछ कर जाने की ख्वाहिशें मचलने लगी है
हम बच्चों के लिए सारा जहान हुआ करता था
March 27, 2023
गर्मी की छुट्टियों में इक मकान हुआ करता था
छोड़ आए हम कुछ, कुछ हमें छोड़ कर चले गए
यादों का बक्सा कभी ननिहाल हुआ करता था
जैसे मिट्टी की खुशबु बरसातों में आती है
March 26, 2023
मां की याद अब सिर्फ वादों में आती है
खुली पलकों से सपने देखता रहता हूं
नींद कमबख्त अब सिर्फ ख्वाबों में आती है
सोचता हूं बचपन में यह गणित पढ़ाया क्यों नहीं जाता
March 21, 2023
किताबों का बोझ ख्वाहिशों से हमेशा कम ही होता है
सुना तुम्हारी कश्ती पहुंची है किनारे पर
March 20, 2023
नाव हमारी भी पहुंची है उसी किनारे पर
लकड़ी कागज़ न बनकर भी तैर जानी थी
लोहा होकर भी पहुंचे है हम किनारे पर
काश उम्र लंबी हो सकती मेरे दुआ करने से
March 12, 2023
जज़्बात थे कुछ निजी, बचा लेता मैं शायद
टूटा हुआ है मगर अपना सामान ले जाओ
March 11, 2023
जिस्म की अलमारी से मेहमान ले जाओ
धड़कता भी है तो अब दर्द करने लगता है
बेच देना ईमान समझ कर, जान ले जाओ
अच्छा बुरा जो भी था, मैंने अपना सच ही दिखाया था
March 6, 2023
सोचता हूं, वह मुखौटा सच था या सच का मुखौटा था
वो शायद कभी समझ नहीं पाई किनारे की नमी
March 6, 2023
बिखरा किनारा धीरे धीरे, संभलती रही थोड़ी नदी
चाहिए था कुछ अलग उन दोनो को ज़िंदगानी से
तुम्हें चाहिए थी हमारी, और हमें बस तुम्हारी हँसी
घर से दूर निकलने पर खो जाने का डर लगा रहता था
March 3, 2023
निकल कर अब घर पहुंचा जो, खुद को खोया पाता हूं
चांद से करता रहा शिकायत चांद से बिछड़ जाने की
February 28, 2023
टूटते रहे कतरा कतरा दोनों, आज चांद नज़र न आया
दर बदर मैं ठोकरों में रास्ता ढूंढता रहा
February 27, 2023
इस जहां से अपना वास्ता ढूंढता रहा
यकीं था बूंद को, रास्ता खुद बनाया है
आगाज से अंजाम का वास्ता ढूंढता रहा
हवा अपनी सी लगने लगी है लेकर आती है जो उसकी बातें
February 25, 2023
दवा सी लगने लगी है, बिना उसके कट रही थी अपनी रातें
प्यासा पहले से था, बस बूंद चख लिया है पहली बार अब
रेत की प्यास भला क्या मिटा पाएगी कभी कोई बरसाते
किसी के पैरों में गिर जाए, धूल तो नहीं
February 11, 2023
सिर्फ वजूद जताने महक जाए, फूल तो नहीं
बेवक्त, बेमतलब बता देता हूं अपने बारे में सब
कभी भी तुम्हें कहीं ये न लग जाए, भूल तो नहीं
बाज़ार का सामान नहीं, अच्छा लगा और ले जाओगे
February 6, 2023
ज़रूरत नहीं तुम्हें अगर, तुम भी भला क्या दे पाओगे
बादल, ज़मीं अधूरे तो नहीं, मुकम्मल है खुद में मगर
मुमकिन है मिलेंगे अगर कभी, शायद महक जाओगे
किसी शख्श को दौड़ता देख उसे थमने न कह देना
February 4, 2023
घर छोड़ना नदियों को भी सार्थक करना पड़ता है
बस चलते रहना पड़ता है, ठोकरें खानी पड़ती है
January 31, 2023
दर्द हरदम खींचता रहता है, खुशी पानी पड़ती है
नाराज है सांसें भी जिंदगी से, बहुत तेज़ कट रही है
थक गया है दिल, क्या करे, मुस्कान लानी पड़ती है
उम्मीद है सफर में मिल जाए इक हमसफर कोई
January 30, 2023
मगर सिर्फ़ हमसफर ढूंढने सफर क्यों करे कोई
आज भी करते हैं जैसे बिछड़ने से पहले दुआ करते थे
January 30, 2023
मगर अब वैसे नही रह पाए जैसे पहले हुआ करते थे
बागीचे में पला था जो, बरसों बाद लौटेगा तो देखेगा
कुछ उजड़ गए, कुछ है सख्त, पेड़ पौधे हुआ करते थे
तुम्हारे हर सवाल के मिल जाए मुझमें जवाब, ज़रूरी तो नही
January 29, 2023
आज है मुश्किल, कभी भी न हो पाए आसान, ज़रूरी तो नही
बना रहे हो तुम जो घर नाव पर, नज़ारा होना ही है आलीशान
अब ज़मी सा ही करे समंदर भी तुम्हारा सम्मान, ज़रूरी तो नही
जिंदगीभर इकठ्ठा करता रहा बूंद बादल
January 17, 2023
गिरा जब, न रख सका इक बूंद बादल
छांव देना जिनको मकसद समझता रहा
बस उन्हीं को भीगा गया बेवकूफ बादल
जिंदगी के सब फसाने हम सिर्फ सुनाने नही करते
January 17, 2023
कुछ नही है बाकी जो लोग हमें समझाने नही करते
जल जाए शमा में अगर, तुम दोष खुदको न देना
परवाह करने वालो की परवाह परवाने नही करते
आओ कभी जिंदगी में, अपनी असलियत लिए आना
January 1, 2023
लाओ अगर कुछ साथ, अपनी कैफियत लिए आना
रिश्ते दिल से होते है, मुस्तकबिल खरीदा नही जाता
ज़रिया नहीं बन पाऊंगा मैं, आना तो मेरे लिए आना
दर्द से जोड़ लिया था हमने रिश्ता तुम्हारे जाने के बाद
December 31, 2022
छोड़ दिया साथ उसने तो ज़िंदा होने पर मलाल आया
रास्ते की अहमियत होती है सिर्फ मंजिल मिलने तक
December 31, 2022
हमसफर की खोज में रहा, मगर सिर्फ ज़रिया रहा
धुंधली दिखे तस्वीर हमेशा अगर, देखने चश्मा अच्छा लगता है
December 27, 2022
कहानियां झूठी नही होती मेरी, लिखने में कागज़ सच्चा लगता है
बनाना नया मकां मगर पुराना भी देखना गिर न जाए
December 27, 2022
जिंदगिया हुई है कुरबान तुमपे, देखना ज़ाया न जाए
बुला मुझे मगर अपनी जिंदगी सजाने के लिए
December 21, 2022
पेड़ को दिल की खिड़की ठीक करने न बुला
अपना है उसे भी पाने का मज़ा होता है
December 8, 2022
रेत को मुठ्ठी में थोड़ा उठाकर तो देखो
दिल गिला करते हो अपने घर को याद कर
December 2, 2022
उसे याद तक नही कि हुआ करता था कोई
माना छोड़ जानेवाले को भूल जाना भला
मगर हक नही वहां बसा भी कैसे रहे कोई
याद रखना, फुसलाना नहीं आता, मनाना नहीं आता
November 16, 2022
राह चुन लोगे दूसरी अगर, हमे समझाना नहीं आता
अपनी जिम्मेदारी के बंधनों से बंधा हूं
November 2, 2022
अपनी ख्वाहिशों के वज़न से लदा हूं
पर्वत हूं इक महाकाय अपने आप में
मगर पशु पंछी और पेड़ से ही सजा हूं
तुम्हारी आहट सुन आँखो की खिड़कियां बंद कर लेता हूं
November 2, 2022
अंदरूनी सतह पर फिर भी जमती है बूंदे बारिश की
काबिल हो या नही वो तर्क नही करती
November 2, 2022
कतार में कब से हो वो फ़र्क नही करती
चुपके से मिलती है पसंदीदा लोगो से
किस्मत हम जैसों से संपर्क नही करती
इक अदना सा आदमी अंजान था
October 31, 2022
सपनों को लेकर कुछ मुंतजिर था
बस थम सा गया, वक्त बीतता रहा
शतरंज की बाज़ी का वो वजीर था
वो आंखें मिला नही पाते, उनके रंग में रंग जो गए है
October 31, 2022
कांच का टुकड़ा हुआ करते थे, आइना बना दिया
वक्त तो फिजूल ही बदनाम है,
October 31, 2022
अजीब अगर है कोई तो इंसान है
मन्नते मांगी जाती थी जिनके लिए
दिख न जाए कहीं आज ऐसा फरमान है
मेरा प्यार अंधा न था, तुम्हारी आंखें कुछ आफताब थी
October 30, 2022
कुछ खिलोने सिर्फ सूरज की रौशनी के दम पर चलते है
तुम्हारी गुज़ारिश को जिद में बदलते देखा है
October 29, 2022
मेरी हसरतों को उम्मीद में संवरते देखा है
माना ज़मी आसमा का फासला है हम में
मगर चांद को रोते हुए मैंने ईद पे देखा है
बारिश में भीग रहे पत्तों को कभी सूखने को नही कहते
October 27, 2022
हूनर की सच्ची हो कद्र, कभी झुकने को नही कहते
मिजाज है उनका, पाक हो जाता है छू ले वो जिसे भी
नदी से मोहब्बत कर ले जो, कभी रुकने को नही कहते
पटाखे पहले कौन जलाए, झगड़े हुआ करते थे
October 24, 2022
अब उन झगड़ो को याद कर दिल जला लेता हूं
सर्द रात बादल की तरह कभी तो गुजरेगी
October 24, 2022
इक शाम तुम्हारी गोद जरूर ढूंढ लेगी
उड़ चला है जो पत्ता टहनी से कही दूर
इक और दिवाली मेरी घर से दूर गुजरेगी
जहाँ में सब कुछ चाहिए उन्हें, हमें बहुत कम
October 21, 2022
बहुत कम में वो तो है मगर सब में नहीं है हम
उनकी अदाएं और मासुमियत में भला फर्क कोई कैसे करे
October 21, 2022
सांसों से छूकर वजह पूछ लेते हो हमारी मुस्कुराहट की
अपनी सहूलियत का हक जताए बैठे हो
October 21, 2022
मेरी मासुमियत को बचकाना बताए बैठे हो
रूहानी इश्क वक्त लेता है अपना निखरने में
पाना कुछ और है जिसे प्यार बताए बैठे हो
थका जिस्म जब पड़ा होगा किसी कोने में मेरा
October 21, 2022
रूह, दिल, दिमाग की आपस में बात होती होगी
तस्कीन, कनाअत, सुकून क्या सच में होता होगा
क्या दिन से बिलकुल अलग इक रात होती होगी
समंदर की ख्वाहिश में गिरता रहा, पिघलता रहा
October 21, 2022
झरना भी कुछ अपना वजूद खोता रहा मेरी तरह
इक झरना चाहिए था, खुद भी बहता रहा हूं उम्र भर
October 21, 2022
कभी पर्वत दूसरे पहाड़ से भला मिला है क्या कभी
वैसे निकलते वक्त सब सामान गिन लिया था मैंने
October 20, 2022
घर भूल आया हूं मैं, मां, मासूमियत और मुस्कान
हिज़्र की आज़ादी हो गर दोनों को तो बेवफा क्या है
October 20, 2022
हक नही तुम पर अगर, जिंदगी का फलसफा क्या है
तुम्हारी बेबाक खामोशी कर देती है रूह ख़ाक मेरी
और कहती हो खफा नहीं हो तुम, तो खफा क्या है
मुंह ख्वाहिशों से कब का मोड़ चुका हूं
October 20, 2022
तन्हाई का दामन कब का ओढ़ चुका हूं
खरा उतरने की फिक्र तुम क्यों करते हो
उम्मीद का बस्ता मैं कब का छोड़ चुका हूं
कांटों से लदा, भूखा बेहतरीन ज़मी आबोहवा का
October 18, 2022
जिसे कमल समझते थे वह फूल गुलाब निकला
तुम्हारे हर काम में अब न जाने क्यों कसम ढूंढ लेता हूं
October 15, 2022
मिला सब जो मांगा था, फिर भी कुछ कम ढूंढ लेता हूं
मुस्कुराती रहती है तुम्हारी हसीन सूरत दिन भर मगर
उठाता हूं बिस्तर सुबह, और इक कोना नम ढूंढ लेता हूं
वस्ल का दिन था वो, मगर हिज्र की रात हो गई
October 14, 2022
मोहब्बत की चिनगारी आज जलन की आग हो गई
हम साथ लिए चलते थे निशानी पहली मुलाकात की
कुछ पल में न जाने पुराने रुमाल का इक दाग हो गई
तुम गुमसुम थे तब अपनी खुशखबरी बताना नही आया
October 13, 2022
जब खुश थे तुम, अपनी बैचेनी से सताना नही आया
फूल पर धीरे धीरे बसेरा कर बैठा इक अनजान भंवरा
हम तुम्हारी चुभन सोचते रहे, हक जताना नही आया
कुछ ऐसे मैं अपना वक्त बरबाद करता रहा
October 12, 2022
अनसूना कर रहे थे वो, मैं बात करता रहा
समझता रहा मजबूरी, कुछ काम रहा होगा
खत के इंतजार में दिन को रात करता रहा
दुआ है मेरी तुम्हे कभी भी कहीं फुरसत न मिले
October 11, 2022
अपने करम और हम, दोनों बहुत याद आयेंगे
रखोगे ख्वाहिशे अगर ज्यादा, यकीनन पछताओगे
October 8, 2022
तुम्हें समझाने वालो को तुम क्या ही समझाओगे
न चाहिए था राहबर, न थी ख्वाहिश बनने की कभी
हमसफर की खोज है अगर, खोज में ही रह जाओगे
इक भटका हुआ है, दूसरा है मंज़िल की ओर
October 4, 2022
जिंदगी की कसौटी में दोनो थोड़े कच्चे लगते हैं
वक्त के सिवा बांध कौन सका है उड़ने वालो को
बुलबुले और पंछी, आसमान में ही अच्छे लगते हैं
कहते है आज के युवा में अब वह बात रही नही
October 4, 2022
मैं कहता हूं बुजुर्गों से ऐसी बराबरी कुछ सही नही
माना बीज उतना घना नही बन पाया जितना पेड़ था
मुमकिन है ज़मी शायद अब उतनी गहरी रही नही
माना कि शायद मेरी बातों में वो दम तो नही है
October 4, 2022
बच्चे सी मेरी आवाज में छलकता गम तो नही है
समझते है अफसाने अपने खुल के सुना नही पाता
खौफ में रहता हूं, कहीं आंखे खून से नम तो नही है
डाल डाल पर फिरकर आखिर
इक टहनी पर ठहरा पंछी,
ढूंढे साथी उस टहनी का,
देखे सपना अपने घर का।मासूमियत या नादानी शायद,
October 3, 2022
मुमकिन है, वैसे ही किसी
लकड़ी के, किसी दूर मकां में
हो रहा हो सौदा उसके घर का।
निकला था अनजान रास्तों पर मैं
August 18, 2022
मगर ग़म उनको ज्यादा हुआ था
घर में इक कमरा हुआ करता था
पहली बार आज अधूरा हुआ था
माँ बाप, शौहर, संतान कभी कभी कोई खुद होता है
August 16, 2022
ज़िंदगी का वजुद ढूंढ़ना हर इक को खुद होता है
लोगो के वजूद को अपना बनाना भी वैसे ठीक है
मगर आधा समा वजूद मानने के बावजूद बे-वजूद होता है
इस बात पे चोर करार किया गया,
August 10, 2022
सब कहानी अपनी सी लगती थी
थककर निकल चला हूं अनजान राहों पे
August 7, 2022
दुआ करो, मुझे कोई भी फिक्र न हो
काश मिल जाए रास्ते में कोई अजनबी
बात हो, मगर कोई उनका जिक्र न हो
मरीजों के वास्ते ही सही, इक इल्जाम उनके खिलाफ हो
August 6, 2022
बच जाएंगे बहुत सारे रकीब, अगर उनका ईलाज हो
कोशिश करता रहता हूं कि कोशिश न करू
August 6, 2022
बस इतनी कर लूं कोशिश, कोशिश न लगे
जरूरत बन पाओ तुम मेरी, यह जरूरी तो नहीं
August 6, 2022
सूनी है ज़िंदगी मेरी शायद, मगर अधूरी तो नहीं
तुम्हारी आंखों से उनको हुआ इशारा समझते है
August 4, 2022
जूठे तो नही हैं हम मगर, जूठा वादा समझते है
बतला दूं मैं तुम्हें उन चाहने वालो की हकीकत
तुम्हे चांद कहकर खुद को सितारा समझते हैं
मैं खुदको ज़मी, तुम्हे आफताब समझ बैठा
August 4, 2022
पूर्ण था, जिसे मैं अल्प विराम समझ बैठा
सुना है छोड़ जाएगा हर कोई किसी न किसी दिन,
August 1, 2022
मैं बुरे हालात के थकने का इंतज़ार कर रहा हूं।
माना जूठा हूं, मेरा लिखा बीता नहीं है मुझपे शायद
July 31, 2022
मगर अब तुम्हारे सिवा कायनात का हर शख्स मेरा है
अब भंवरे तितलियां भी नही गुनगुनाते मेरे आसपास,
July 31, 2022
बिछड़ते वक्त कम से कम मेरी खुशबू तो छोड़ जाते।
नज़र फेर लेते है कहकर, उनसे भुलाया नही जाता,
July 30, 2022
मुर्दा शख्स से भी कभी आंख चुराया नहीं जाता।
सोचा था रखूंगा हर दर्द का हिसाब उनके खाते में,
मगर उनसे पुराना कर्ज़ ही चुकाया नही जाता ॥
सोचा था दुनिया को भी बतलाएंगे अपने बारे में,
July 30, 2022
मगर अब सोचता हूं, बताने में अब रखा क्या है ।
जलाकर कैसे जाती वो आग, हम खुद राख जो ठहरे।
May 24, 2022
वो समझे करिश्मा है खुद रब का, हम पाक जो ठहरे।
बेमतलब लगती रही बाते तुम्हें हमारी,
May 4, 2022
बाते बनाए रखने का झरिया ढूंढ रहे थे।
छोटा झील सा दिल लेकर आए थे हम,
मगर तुम भला कोई दरिया ढूंढ रहे थे॥
झेलता रहा मैं पत्थर बिना कोई शिकायत
April 16, 2022
कभी सागर था, अब गहराइयां छीन गई।
इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता
April 14, 2022
आदम कभी अपनी खुदगर्ज़ी नही खोता।
रोता है पंछी अपना घर बिखर जाने पे,
वह आंसु पेड़ के कटने का नही होता॥
आज भी सफर में कुछ कहानी बनेगी, किताबें मैं अपनी फिर घर भूल गया हूं। खामोशियों में चीख सुनने लगा हूं, शायद अंदर ही अंदर चिल्ला रहा हूं॥
March 24, 2022
कोई जला गर्भ के लिए, कोई जन्मदाता के लिए,
December 30, 2021
कोई रोशनी देने सबको, और कोई खुद के लिए,
कोई जला बिन कारण, कोई सिर्फ जलाने को,
क्योंकि गर जला नहीं वह मिट्टी है, दिया नहीं।
Just because most or some people have it,
December 27, 2021
doesn’t mean you can’t appreciate it.
What a generation we are!
Instead of telling your parents you’ll be there for them whenever they need you, you teach them how to do things because you won’t be working from home your whole life.
November 20, 2021
दिल में छुपाए रखा है कुछ जो कहने से डरता हूं।
October 9, 2021
अंजाम उसका सोच अंदर ही अंदर मरता हूं।
बारिश का मेघधनुष समझ रहे हो मुझे लेकिन,
सूरज हूं प्रज्वलित, कैसे बताऊं मैं भी जलता हूं॥
उनकी आंखें, लबों और सूरत पे दिल जो आ जाए,
October 7, 2021
उस प्यार को झूठा, जिस्मानी कहते क्यों है लोग?
दिल और दिमाग वाला भी तो जिस्मानी ही हुआ,
और बिन जिस्म की रूह से तो डरते है लोग।
खामोशी का मतलब वह हमारा एतराज समझ बैठे,
October 4, 2021
कमबख्त दिल उन आंखों में बस फिसलता चला गया।
क्या करेगा जान पूरे ब्रह्मांड का ज्ञान, पौधे को गमले तक ही सीमित रहना है।
Sep 19, 2021
पानी के बहाव सा था रिश्ता अपना, अंत तक आते आते थम सा गया है।
Sep 15, 2021
गलतियां ही गलतियां दिखने लगी है, एहसासों को बर्फ जम सा गया है॥
कोई मंजिल के लिए रास्ता बदलता है, कोई रास्ते के लिए मंजिल।
Sep 6, 2021
किसी के लिए बदल सको जब दोनो, समझ लेना मिल गए है दिल॥
झुर्रियां भी खुबसूरत लगती है जब आती है मां की याद,
Sep 3, 2021
खुबसूरत नक्शा छोड़ जाती है नदियां सूख जाने के बाद।
इक मंज़िल पाकर अगली ढूंढने ही लगते है लोग,
Aug 28, 2021
हमराही की तलाश थी, हम उनकी मंज़िल निकले।
कौन है जो कहते है कहानियां सच नही होती,
Aug 24, 2021
लोग अब पौधे को पेड़ बनता भी नही देख पाते क्या ?
जरूरी नहीं की धनुष हर बार दिखे आसमां में,
Aug 24, 2021
कुछ लोग बारिश में फिर भी बस भीगते रहते है।
हमें तुमसे भला अब कोई शिकवा कैसा, राहगीर कभी कुत्तों को काटा नही करते। बाइज्जत बरी भी कर देते हम तो मगर, इज्ज़त को रुसवा भी किया नही करते॥
Aug 18, 2021
मंज़िल लेकर जो निकला, बीच रास्ते ही खो गया।
Aug 14, 2021
बेफिक्र घूमने चला जब, सफर मुकम्मल हो चला॥
अब हमसे चला नहीं जाता, छांव ढूंढना जरूरी है।
Jul 24, 2021
छाले भी तो मिले है, बादल से बादल तक चलते॥
समंदर पर चल देते खुदा समझ बैठे थे हम तो उन्हें,
Jul 12, 2021
वह मेरे अल्फाजों की गहराई ही नहीं थे समझे ।
छोड़ गए कहकर, किसी दोस्ती के काबिल ही नहीं है हम,
Jul 12, 2021
कैसे बतलाता उन्हें, तन्हाई बचपन से ही दोस्त है हमारी।
अब हर बात समझाई जाए यह भी तो जरूरी नहीं,
Jul 12, 2021
जतानी हो वो हर इक बात कही जाए, जरूरी नहीं।
अब नया तो भला क्या ही लिखूं मैं, आज खबर इक आई थी,
Jul 11, 2021
नई सुरंग मिली है घर से थोड़ी ही दूर।
अमृत इकठ्ठा करता चला था कुछ नारियल की तरह,
Jul 11, 2021
टूटकर बह गया जब पानी, पानी पे बेराह बहता मिला।
“मां, भंवरा कितना बुरा है ना, कभी कभी काटता भी है हमें और फूल से अमृत चुराकर उसे मुरझा देता है।”
“पहले मेरी बात सुन ले, आज खेलने जाए तो पेड़ पे पके आम दिखे तो तोड़के ले आना, वरना बिगड़ जाएंगे। और रास्ते में कुत्ते पीछा करे तो पत्थर मारकर भगा देना। याद रह गया ना, भूल मत जाना। … हां, अब बोल, क्या पूछ रहा था?”
Jul 11, 2021
कसूर यह था कि राह ढूंढने में गवां दी ज़िंदगी,
Jul 8, 2021
चलता रहता अगर, आज इक नया रास्ता होता॥
गलतियां खुद की भूलाकर रूह अब बेपरवाह सोती है।
Jun 6, 2021
अब तो मेरी खुदगर्जी भी लोगों की भलाई में होती है।
सुना था रंगों की नगरी में कत्ल या तस्करी नही होती।
Jun 5, 2021
वह दवाईयां रंगीन थी, जो ज़िंदगी के रंग चुरा ले चली॥
नाकामी का मतलब ये तो नहीं की कभी भी काम नही होगा।
Jun 2, 2021
बारिश में पहले भी भीगे हो तो क्या कभी जुकाम नही होगा ?
ज़िंदगी की नाकामियों ने कुछ इस तरह घेरा था।
Jun 2, 2021
लगी थी आग दिल में, फिर भी सिर्फ अंधेरा था॥
हंसी के मुखौटे लिए बैठे, छोटी इक खुशी को तरसे ।
May 30, 2021
समंदर किनारे चातक सोचे, काश इक बुंद तो बरसे ॥
अब बारिश खत्म होने ही वाली है, चलो थोड़ा नमी भर ले।
May 25, 2021
कुछ ज्यादा ही मुकम्मल है रात, चलो चांद की कमी भर ले॥
कल तक बात आवाज़ की थी,
Apr 26, 2021
आज सांसें ही खामोश हो चली।
खुशी की बात हंसकर कह पाओ यह जरूरी तो नहीं,
Apr 25, 2021
क्या पता उसके पीछे छिपा कोई दुखद समाचार हो,
कोई बेड नही था, पर अभी एक खाली हो जाएगा,
उस परिवार को बताऊं कैसे, जिसमें मरीज़ चार हो?
अपनों को देने की चाहत में, अपना वक्त बर्बाद कर बैठे,
Apr 24, 2021
और जो अपने थे, वह वक्त कहीं और ही दिए बैठे थे।
कभी कभी सोचता हूं, इंतकाम के वक्त क्या पूछा जाएगा?
Apr 4, 2021
दुनिया को क्यों समझ नही पाया या समझा क्यों नही पाया?
सो गया जग सारा, कुछ अरमान बाकी है।
March 20, 2021
कर चुका हूं सब हवाले, सिर्फ जान बाकी है।
शायद मैंने कभी बताया ही नहीं जो जताना चाहता था,
Mar 17, 2021
शायद जताया नहीं जो दिल मेरा बताना चाहता था ।
समझने लगा था कि तुम हो अब सिर्फ मेरे हिस्से में,
कमबख्त भूल गया था कि लोग जूठा तक खा लेते है।
परिचय तो क्या दूं मेरा, नाम पहले से बदनाम निकला।
Mar 6, 2021
समझा ज़िंदगी ही है बेरंग, मैं खुद रंग श्याम निकला॥
आज हमारी ही गली को वैसे उजड़ते देख लिया,
Mar 5, 2021
जिन गलियों से दूर से ही मुड़ जाया करता था।
चलो आज ज़िंदगी ने यह भी सीखा ही दिया,
जिस तजुर्बे के न होने का गुमान किया करता था॥
चलो, इक और ज़िंदगी बर्बाद कर चला,
Feb 16, 2021
इक और बददुआ अपने नाम कर चला ।
खुद की गलती का ग़म खुद क्यों सहे,
वक्त को बुरा कहकर अपना काम कर चला ॥
तुम ठहरे इश्क़ का समंदर, मैं नन्हा बादल प्यार का,
Jan 20, 2021
तुम्हें महसूस तक न होगा, मेरा तुम पर बरस जाना।
ज़िंदगी छीन गई मच्छर की, और मेरी,
Jan 20, 2021
कोई और था जो ज़ख्म दे गया था।
शायद तुम्हे उतना नहीं चाहता, जितना कहानियां चाहता हूं।
Jan 20, 2021
मगर जानता हूं तुम्हें तुमसे ज्यादा, क्योंकि कहानियां जानता हूं।
जीवन बचपन की पृष्ठभूमि में कर्म से उभर रहा चित्र होता है ।
Jan 18, 2021
छोटीसी भूल छुपाने में चित्रकार अक्सर तस्वीर बिगाड़ लेता है॥
गिरते ही रहते है अब तो, मोबाईल हो या फिर दिल,
Jan 17, 2021
छोटी सी खरोच भी पहले आह निकाल जाती थी ।
पूरी दुनिया का साथ पाने का सपना था बचपन में,
Jan 16, 2021
खुद की नींद और काया भी साथ नहीं जुटा पाया हूं।
नसीहत गिरते पत्थरो को रुकने की, मूर्ख ही देता है,
Dec 27, 2020
बारिश की बूंदों को भी अपने अंजाम का पता होता है।
दो मिनट बताकर आते ही नहीं, कहीं तुम्हारा नाम भी नींद तो नहीं?
Dec 8, 2020
अरे खुद ही बुला लो, देखो कि कब आती है,
आयी है जब भी, अपनी फ़ुरसत से ही आती है ।हर बार कोई नया किस्सा, नई कहानी,
Dec 8, 2020
या फिर वाकया पुराना, नयी जुबानी ।
वह सज धज के जब चली आती है,
खयाल होती है, सोच बन जाती है ॥
पत्थर दिल होना तो कोई बहाना नहीं है इश्क़ न करने का,
Nov 25, 2020
हम वो है जो पत्थर को भी मूरत बनाकर रखते है।
गुलदस्ता और कागज़
आख़री अलविदा दोबारा कहने का मौका, हमें भी तो कभी दे देना ए ज़िंदगी,
Nov 25, 2020
पेड़ को मरने के बाद भी कभी, फूलों से मिलना नसीब होता है।
आज सूंघते तक नहीं जो हमें अपनी दवाई माना करते थे,
Nov 19, 2020
हम पुराने हो चुके या अब ज़रूरत नहीं, बता देते तो अच्छा होता।
शायद जुदाई भी सह लेता था यह दिल,
Oct 28, 2020
गर वह सपने, यादें और वादें न दिए होते।
माफ़ी तो अब क्या मांगुं, कोई फ़ायदा नहीं, तुम्हारी ज़िंदगी में आना ही नहीं चाहिए था। सच है, जिन्हें कहां जाना है पता नहीं होता, दूसरों के रास्ते में भी रुकावट बन जाते है॥
Oct 19, 2020
हज़ारों पकवानों और पैसों से भी मिटती ही नहीं,
Oct 10, 2020
जो किस्सों और सपनों से मिट जाया करती थी कभी,
दोस्ती ही थी पेट भर जाता था जिससे,
मिट गई ख़ुद, भूख़ मिटाने के इस सफ़र में।
तरसा मैं जिंदगीभर, ठुकराकर जो मेरे हक का नहीं था।
Sep 19, 2020
तुम बारिश की तरह आए, नदियों से पानी चुरा कर ॥
मेरा शीशमहल देख भी अब्बू के चेहरे पर खुशी न दिखी,
Sep 11, 2020
काश अपने देश में ही कोई अफसाना सुना दिया होता।
बचाए रखा हमने उन को अतीत के अंगारो से,
Aug 30, 2020
और वो समझे, मेरी ज़िंदगी में कोई आफताब नहीं।
कठिन गर न होता ज़िंदगी का वह रास्ता, कैसे जानता की मुमकिन है और रास्ते कई। और गर नाकाम न होता उन हर रास्तों पर, कैसे जान पाता कि पहला ही था सही॥
Aug 30, 2020
मुखौटे का इल्ज़ाम न रखो, नकल ही असलियत है मेरी।
Aug 30, 2020
खुद को ढूंढ़ने की कोशिश में, निकली है ज़िंदगी मेरी॥
न जाने किस बात का गुरूर रखते है कुछ लोग,
Jun 26, 2020
मौत भी ज़िन्दगी में इक बार गले लगा जाती है।
शायद किसी तरह ढूंढ़ ही लेता, मालूम होता गर कि खोया क्या है ।
Jun 7, 2020
कौन मालिक है नहीं जानता, कैसे बताऊं क्या खोजा, चुराया क्या है ॥
समझाता मैं तुम्हें फर्क घाव और ठोकर का, काश तुम पत्थर न होते।
Jun 5, 2020
तेरी बारिश में आख़िरी बूंद तक भीगा,
Jun 5, 2020
मैं मासूम कागज़ उसे प्यास समझ बैठा।
अब तो बहुत ज्यादा खुशी से भी डर लगने लगा है,
Jun 4, 2020
चांद को ग्रहण सिर्फ पूर्णिमा को लग सकता है।
फासला था काफी, नज़र थी रास्ते पे, मंज़िल की जो तलाश थी,
Jun 2, 2020
मुड़कर न देखना मुनासिब होता, देखा तो बस लाश ही लाश थी।
आज़ाद होने के लिए आबाद होना जरूरी तो नहीं,
Jun 1, 2020
मैंने अक्सर अमीरों को कमरों में बंद देखा है ।
ज़िंदगी कुछ और होगी गर चलता रहा,
May 31, 2020
मैं बस पुरानी बातों को याद करता रहा,
रात मुझे अपने आगोश में ले चुकी थी,
पर मैं बस नींद का इंतज़ार करता रहा।
मंज़िल की उतनी परवाह नहीं, इक दिन मिल ही जाएगी,
May 29, 2020
ख्वाहिश इतनी है, पैरों तले खून का कतरा भी न हो।
अब मतलबी मत समझ लेना तुम मुझे, खुदा गवाह है,
May 28, 2020
कुछ मतलब के बहाने मेरा बारबार आना, बेमतलब था।
अब मेरे पैर जमीं पर चलने के काबिल नहीं,
May 28, 2020
इश्क़ की सीढ़ियों से गिरता जो आ रहा हूं ।
और गिरना मुमकिन न रहा तब समझा,
अम्मी ने फलक पर बिठाए रखा था ॥
जाल-ए-अल्फ़ाज़ तुम्हारा मैं समझ न पाया,
May 28, 2020
तुम मेरे चांद थे और मैं यकीनन इक सितारा ।
कोई पत्थरों के लिए देश परदेश भटकते हैं, पत्थर पर सिर रख हम खाली पेट सोते हैं, घिन्न आती थी जिन्हें हमारे अस्तित्व मात्र से, आज चार कंधों के लिए भटकते देखा है।
May 3, 2020
बचपन से किताबों में खुद को देखने की तमन्ना थी,
Mar 8, 2020
शायद जानता था, खुदको खुद से न खोज पाऊंगा ।
अब खुद ही दीवारें ख़राब कर लेता हूं,
Mar 1, 2020
लिख जाते थे उन्हें अब सफाई पसंद है।
हज़ारों लोगों की जिंदगियां मिलकर बनी थी वह नाव,
Mar 1, 2020
इक तूफ़ान में तबाह हो गई, कई और जिंदगियों के साथ ।
पता तो मैं अपना क्या बताऊं, घुमक्कड़ हूं, लापता हूं,
Mar 1, 2020
बचपन का पता दे देता हूं, जहां अब लौट नहीं सकता।
जिंदगी की किताब में जो पन्नें खाली छूट जाते हैं,
असल जिंदगी उसी में कहीं छूपी रह जाती है।मैं खुली किताब हूँ शायद।
Mar 1, 2020
वक़्त को भी न जाने क्या क्या दिखलाना बाकी है,
Feb 28, 2020
जूठा पानी न पीने वालों ने जूठी कसमें खा ली ।
सिर पर बिठाया करते थे कभी,
Feb 24, 2020
और आज मैं बैठी हूं इक कोने में,
आइने पे चिपकी किसी बिंदिया की तरह।
किसी की पेंसिल खो गई है सुनकर रो देता था,
Feb 22, 2020
अब मौत की ख़बर चाय के साथ पीता है ।
मगर “बेटा, लगी तो नहीं” जो पूछ लिया,
यक़ीनन आंसूओं की नदियां बह जाएगी ॥
समझना चाहता रहा सबको, और गलत समझा गया है मुझे,
Feb 22, 2020
मैंने बस सबकी बात सुनी थी, बेगैरत समझा गया है मुझे ।
कहानियों की खोज में महफूज़ था, गुनहगार माना गया है मुझे,
खुद को अब क्या समझाऊं, हूं नहीं वही समझा गया है मुझे ॥
बारिश
शायद दीवारों के बाहर भी दर्द दिख रहा होगा,
तभी सफर पर निकले बादल भी थम गए होंगे,
मेरे हालात जान उनकी भी रूह रो दी होगी,और उनके आंसू भी खिड़की के बाहर से ही,
Feb 18, 2020
मेरी बदकिस्मती देख, मिट्टी में मिल गए होंगे,
मेरी वह सारी अधूरी ख्वाहिशों की तरह।
मोहरे पर मोहरा पहनते रहो, मगर मैं हालात समझता हूं ।
Feb 16, 2020
चाहे जैसे भी छुपा दो अल्फाजों में, मैं बात समझता हूं ॥
शायद हम नासमझ थे, या समझा न पाए उन्हें,
Feb 15, 2020
भीगे थे उनके लिए, छींकते भी रहे कुछ दिन तक,
और वह उस सन्नाटे को कुछ और नाम दे आए ।
हुकूमत भी कुछ आसमां जैसी होती है,
Jan 20, 2020
सिर्फ बारिश के वक्त पर चिल्लाती है ।
आसमान में होने का इतना क्यों है गुरूर,
Jan 20, 2020
हर ज़मीं किसी ना किसी आसमां में है ।
मैं क्यों अपने आप को लोगों के नजरिए से तोलुं ?
Jan 20, 2020
अमरूद के पेड़ को आम के पेड़ में बदलते देखा है?
फासला बनाए रखा सोचकर कि फासले कुछ और न बढ़ जाए।
दोहराता रहता हूं मैं गलतियां कि आदत कहीं वह छूट न जाए॥आदतें, फासले और गलतियां, बिखरे पेड़ की आख़िरी टहनियां ।
Jan 19, 2020
वैसे तो बह जाना ही स्वभाव है बूंद का,
Dec 18, 2019
आज पीले पत्ते पर जो गिरी, ठहर गई ।
बक्सा ही आखिरी मुकाम है मालूम है लेकिन,
Dec 11, 2019
लोग अक्सर किसी ना किसी बक्से में खोए रहते है।
शाम हुई,
अंधेरे को बढ़ता देख मैंने आंखें बंद कर दी।आंखें खुलती रही बार-बार, अंधेरा गाढ़ा होता रहा ।
Dec 1, 2019
काश शाम को ढूंढ कर लालटेन जला दी होती ॥
कोलेज में हररोज सिर्फ नाश्ता और किताबें लेकर जाता था।
Dec 1, 2019
आखिरी दिन बस्ता जो खोला, सिर्फ ज़िम्मेदारियां निकली ॥
अम्मी हमेशा मेरी चीजों को इधर-उधर रख देती है।
आज जब सालों बाद घर लौटा तो देखा कि
मेरी किताबों की जगह ईक अनजाने,
थोड़े पुराने दवाईयों के बक्से ने ले रखी है।मेरी जगह अब भी खाली है॥
Nov 30, 2019
समंदर भला उछलता क्यों न रहे,
मछलियां गुदगुदी जो करती हे,उन मछलियों जैसी मेरी ख्वाहिशें ।
Nov 8, 2019
शायद यह सच है कि तुम, अपनी सोच से सीमित हो । सोचना यह भी जरूरी है, वह किस बात से सीमित है? बंद कमरे में कैद रह कर भला, दुनिया तुम कैसे समझ लोगे?
Oct 19, 2019
ज़िंदगी भर ग़म में रहने का इंतजाम किए बैठे ।
Oct 13, 2019
चराग़ थे, और ख्वाहिशें सितारों की लिए बैठे ॥
उस १०x१० के कमरे में, न जाने कितनी कहानियां दब गई।
कुछ बीती हुई, कुछ बनती हुई, और कुछ जो बन न पाई ।कहानियां जो तुम्हारा इंतज़ार देखती रही अंत तक,
Oct 9, 2019
उनके मौत के जिम्मेदार अगर तुम नहीं, तो फिर कौन?
ज़िंदगी में ना जाने क्या मैं ढूंढ़ रहा हूं।
Oct 8, 2019
देख नहीं पा रहा या आंखें मूंद रहा हूं ॥
बदलाव चाहिए तो कैसा, नहीं जानता।
पूरी ज़िंदगी जो कलश का बुंद रहा हूं॥
ख़ुद का ख़ुद से मिलना इतना भी नामुमकिन नहीं,
Sep 22, 2019
बारिश की बूंदे क्या सागर से कभी मिलती नहीं?
कतरा कतरा मैं जुटाता चला, किसी और को लौटाने को ।
Sep 19, 2019
लौटा रहा भी हूं तो उसे, जो रहा है पाल सब दरिंदो को ॥
ओ नादान ज़िंदगी, तुझे अब मैं क्या समझाऊ ?
Sep 14, 2019
तू जिससे प्यार करती है, वह वक़्त
बहुतों को तबाह कर चुका है |
ऊंचाईओ को छूने वाले किसी के सहारों पर नहीं पलते ।
Jul 29, 2019
औरों की छांव में बढने वाले पेड़ अक्सर बौने रह जाते है ॥
उड़ना तो नहीं भूले मगर
Jul 23, 2019
अब डर लगता है |
आदम जात बादलों को भी
पानी के लिए गिरा दिया करते हैं ।
माना थोड़े अजीब है हम, शायद थोड़े बेवफ़ा भी,
Tinder के ज़माने में, हर इतवार
Jul 23, 2019
किताबों की दुकान में अपना प्यार खोजने जाते हैं।
तन्हाई भी मेरी मच्छरदान सी निकली,
होनेवाले हादसों से तो बचाती रही,
Jul 21, 2019
मगर हो चुके है उनको भूलने भी ना दिया।
परिंदे की तरह खुलकर आसमान में उड़ने के मशवरे देने वालों,
Jul 6, 2019
कभी उससे भी पूछ लो कि उसके सपने, उड़ने के ही थे क्या ?
इक समान क्यों ही न हो यह कश्तियां,
मंज़िले हर इक की कुछ और ही रहेगी ।कुछ साथ के बाद, रास्ते अलग हो जाएंगे शायद,
Jun 9, 2019
मगर कहानियां सुनाती अंत में यहीं पर मिलेगी ॥
काफी वक़्त बाद मैंने अपने घर में पैर रखे।
May 19, 2019
एहसास हुआ कि घर की व्याख्या,
दिल बहलाने बदल रखी थी कुछ सालों से।
शायद अभी थोड़ा और वक्त लगेगा, चलो वक्त की रवानी सुनाता हूं ।
किस्से तो कहीं सुने होंगे, पर आज नई ईक तरफा प्यार की कहानी सुनाता हूं ॥मुझे खींच कर कैसे ले गई, उस जवानी की शैतानी सुनाता हूं ।
Apr 14, 2019
कभी जो मेरा हुआ करता था, मासूम बचपन की कहानी सुनाता हूं ॥
जिंदगी की आख़िरी सांस कुछ नहीं मेघधनुष के बाद का स्याह रंग है ।
Mar 31, 2019
कयामत भी कुछ नहीं, हकीकत और तुम्हारे सारे मलाल के बीच छिड़ी जंग है ॥
इंतकाम, मेरे सारे ईम्तिहान जैसा ही रहा ।
Mar 16, 2019
आनेवाला कुछ और था, मैं कुछ और पढ़ता रहा ॥
दादी की जो कहानियां सुनने मैं पूरा दिन अच्छा बना रहता था ।
Mar 9, 2019
शायद वह राक्षस मैं ही था, जो सपनों को कैद रखता है ॥
जन्मदिन का मातम हर साल होना चाहिए?
ज़िंदा होने का भी मुझे मलाल होना चाहिए?दुनिया में रंग भरने की नाकाम कोशिश के खातिर,
Feb 25, 2019
चाहता हूँ की कफ़न भी हरा लाल होना चाहिए।
मैं अहमियत समझकर भी नज़ाकत नहीं समझता,
जानकर भी न जानने की मेरी कला नहीं समझता ।जब तक थोड़ा न रहे वक्त की ताकत नहीं दिखती,
Feb 25, 2019
कुछ नहीं कर जो पाता हूं मैं ख़ुद नहीं समझता ॥
ख़ुदा से भला क्या मांगना, गर सोचो तो तरस आता है ।
Feb 24, 2019
जब दुनिया रास नहीं आती, तब आदमी जहां बनाता है॥
मैं ठहरा आग सा, तू पानी सी
Feb 24, 2019
अपनी कहानी ख़त्म अपने-आप हो गई ।
मैं आग सा ही रहा मगर तू भांप हो गई ॥
आज मैं बग़ीचे गया था जहां हम झूला करते थे।
Feb 18, 2019
वह टहनी भी जुदा हो गई है पेड़ से, कुछ हमारी तरह॥
शौक़ था दफ़्तर के कुएं में कूदने का।
अंजाम फिर वही हुआ,
Feb 14, 2019
मैं उसमें उतरता रहा और वह मुझमें ॥
3-2-4
बारिश की बूंदे
Feb 14, 2019
भिगाती रही,
डूबा दिल और रुमाल ।
तुम्हारे जूठे ईश्क को भी बखूबी निभा लेगा वो,
Feb 14, 2019
जूठा खाना, पहनना, बचपन से आदत सी है।
दरवाजे खूले छोड़ दिल के, कभी जल्दी भी सो जाया करो।
Feb 14, 2019
जायदाद नहीं रही पर फ़कीरी के भी अपने फायदे होते हैं ॥
गवाह हूं कि ख़ुदा ने ज़हां अधूरा ही छोड़ दिया है ।
Feb 5, 2019
जिंदगी में कुछ भी मुकम्मल कहां हुआ है हमसे॥
बचपन में माँ चीनी के डब्बे में पैसे रखा करती थी,
शायद दुगने होते थे वहां, या शायद मीठे ।बारिश आई इक दिन तो पता चला,
की नम भी हो जाते है, और आँखों को भी कर देते है ।उस रात सोचता रहा, की पैसे भी नम हो सकते है अगर,
Jan 22, 2019
पैसेवाली गाड़ियों में बारिश पहुँचने की देर हे क्या?
खत आखरी है यह मेरा, जलाकर दफ़्न कर देना।
Jan 22, 2019
चलता हूं, शैतान-ए-मज़हब के लिए जश्न रख लेना॥
अब्बा सच कहते थे कि बेवफा निकलोगे,
मेरे सामने मौत को बांहों में लेकर चल दिए।काश, इतना बताकर जाते कि तुम्हें
Jan 20, 2019
उससे अब्बा ने मिलवाया था क्या?
मेरे लिए, सर्द मौसम का मतलब तुम्हारे जैकेट में मेरा छिप जाना ।
Jan 15, 2019
आज कल ठंड तो होती है, लेकिन मौसम लापता है॥
सीढ़ी पर सीढ़ी रख चढ़ता रहा, वह हटाते रहे सीढ़ियां नीचे से।
Dec 29, 2018
क्या वह चाहते हैं कि मैं गिर जाऊं, या कभी वापस नीचे न जा पाऊं?
कि क्यों ईक टुटे शीशे से घर झांकना चाहते हो।
Dec 10, 2018
चुल्लू भर पानी से दरिये को नापना चाहते हो॥
मुझे समझने की कोशिश भी मत करना,
मैं वह नहीं करता जो मैं चाहता हूं।मैं करता हूं जो करना जरूरी है।
करना तो बहुत कुछ जरूरी है,
Dec 10, 2018
तो मैं करता हूं जो मैं चाहता हूं।
साबित क्यों करें खुद को, कुछ कैद पंछियों के आगे?
Nov 25, 2018
हुनर दिखलाने, जब सारा जहां पड़ा हैं।
घर ऐसी बरसात है कि कितना भी भीग जाओ,
Nov 12, 2018
सूखे रह जाने का गिला रह ही जाता है।
कुछ परिंदे ज़मीन से दूर रहें तो अच्छा है।
Nov 6, 2018
चींटियां शहद में कूद अपनी मर्ज़ी से जाती है॥
चाहे इकलौता गुलाब हो या हो गुलदस्ता, बस एक जरिया है चमन को याद करने का । काश कोई यह बात समझा दे उनको, जो हर लम्हें को तस्वीरों में बांट देते हैं ॥
Nov 3, 2018
मासूम दुआ करते हैं जिंदगी में रंग भरने की तुझसे ।
Oct 22, 2018
जो खुद उब जाने पे यह कमबख्त जहां बना बैठा॥
क्यों हर चीज को पैसों में तोलते हो?
अठन्नी के बचपन के खिलौने, लाखों में भी नहीं मिलते।
Oct 4, 2018
की गई अच्छी बुरी चीजें बस साथ रह जाती है,
लिखी बातों की अगले पन्नो पे भात रह जाती है।मासूम हवा के झोंके वापिस पन्नों को ताजा कर देते हैं,
Oct 1, 2018
और एहसास होता है कि वह अज़ीज़ पन्ने अब, काफी पीले पड़ चुके हैं॥
लगता है किताबों ने भी नए दोस्त बना लिए हैं।
Sep 29, 2018
अब पास जाकर बैठो तो नींद को बुला लेती है॥
निकला हूं ज़ख्मी, नमक के शहर में ।
Sep 28, 2018
प्यास भी लग गई, बाढ़ भी आई है ॥
खानाबदोशों से पूछो कि सफ़र क्या होता है।
Sep 2, 2018
पिंजरे में कूद लिखते हो कि उड़ना तुम्हें पसंद है॥
बस भी करो डराना मुझे, छिन जाने के किस्सों से।
Sep 1, 2018
पसंदीदा खिलौना मैं जानबूझ कर खोया हूं॥
बोझ ज्यादा है कंधों पर, थोड़ा आराम चाहिए,
गनीमत है, मौत का त्योहार ज्यादा दूर नहीं।न जाने क्यों छुट्टियों के इंतजार में रहते हैं, जानते हुए कि काम के हो या फिर छुट्टी के, दिन अपनी जिंदगी के खत्म हो रहे है।
Jul 1, 2018