अधूरी ख्वाहिशें तरसती हैं उनके जाने के बाद
थमी सांसे चलने लगती हैं उनके जाने के बाद
आसमान खुला लगने लगा था उनके होने पे
मोहब्बत कमबख्त बरसती है उनके जाने के बाद
सुना है महेफिले सजा करती है मेरे जाने के बाद
जुल्फें भी बिखरती होगी अब मेरे जाने के बाद
गम के बादल बिखरा करते थे कभी जिनके आने से
मैं भी कुछ वैसे ही बिखरता हूं उनके जाने के बाद
मरीज़ के हालात देखने आए थे वो मेरे घर पे
मगर आज तन्हा ही रहा मैं उनके आने के बाद
Leave a Reply