नन्ही सी चिड़िया vegan बनना चाहती है,
सुना है कि कीड़े खाने से warming बढ़ती जाती है,
चावल में तो carb है, slim रहने का ख्वाब है,
Cult से मंगवा नहीं सकती, बाप भी न कोई नवाब है,
lentil पड़ोसी के पास है मगर उनके Ally कोई और है,
United nests में जाएं, मगर वहां भी trade war है,
दूर जाकर fruit ले आए, मगर हर जगह बन रही wall है,
खेत से कुछ सब्जियां ले आती, पर वहां उड़ने पर toll है,
सोचती है कि जिंदगी भी अब देती सिर्फ lime है,
कुछ न खा कर मरना भी चाहे, तो सुसाइड भी crime है ।
Leave a Reply