खो गया हूं मैं

ये राह ले जायेगी मुझे मंझिल की ओर
उसी राह पर हूँ, फिर भी खो गया हूं मैं ||

कई है आगे,पीछे, ओर कुछ साथमें भी
अकेला नही हूँ, फिर भी खो गया हूं मैं ||

इस अँधेरे रास्ते को जानने के लिए खुदको
जला रखा है, फिर भी खो गया हूं मैं ||

वक्त चल रहा हैं, ???
या में चल रहा हूं उसके पथ पर ??
पता नही, शायद इसी लिए खो गया हूं मैं ||


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.