ये राह ले जायेगी मुझे मंझिल की ओर
उसी राह पर हूँ, फिर भी खो गया हूं मैं ||
कई है आगे,पीछे, ओर कुछ साथमें भी
अकेला नही हूँ, फिर भी खो गया हूं मैं ||
इस अँधेरे रास्ते को जानने के लिए खुदको
जला रखा है, फिर भी खो गया हूं मैं ||
वक्त चल रहा हैं, ???
या में चल रहा हूं उसके पथ पर ??
पता नही, शायद इसी लिए खो गया हूं मैं ||
Leave a Reply